मोतिहारी : खबर मोतिहारी से है जहां सुगौली में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने बंधन बैंक में प्रवेश कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब साढ़े तीन लाख रुपए एवं एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए है। घटना की सूचना पर पहुंची सुगौली पुलिस ने घटना का जायजा लिया और बैंक कर्मियों से पूछताछ कर जांच में जूट गई है।
घटना के बाबत बताया जाता है कि करीब आधा दर्जन अपराधी सुगौली के अतिव्यस्त मार्ग स्थित बंधन बैंक के लोन समूह के ब्रांच में खाता खोलने के नाम पर प्रवेश किया। बैंक में प्रवेश करने के बाद बैंक लुटेरों ने बैंक के सभी कर्मी को हथियार दिखा खड़ा कर दिया और लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाबत ब्रांच मैन राजेश कुमार ने बताया कि पहले ब्रांच में एक आदमी प्रवेश किया। जिसके बाद एक कर्मी से सेविंग एकाउंट खोलने की बात कहा।
इसी बीच उक्त अपराधी ने हथियार निकाल लिया। जिसके बाद बारी बारी से सभी अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश कर गए और लॉकर से 3,66,529 रुपए एवं एक मोबाइल लूट कर भाग गए। घटना की अंजाम देने के बाद तीन चार बाइक पर सवार सभी अपराधी बेतिया की तरफ भाग निकले।
https://22scope.com/motihari-police-got-a-big-success-state-secretary-of-pfi/
राजीव रंजन की रिपोर्ट