पाकुड़ः आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ आज पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ाघघरी पंचायत भवन में की गई। कार्यक्रम में अलग-अलग कई प्रकार के स्टॉल लगाये गए हैं। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दुमका कमिश्नर, उपायुक्त एवं अन्य अधिकारीयों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
ये भी पढ़ें- गढ़वा में हाथियों का तांडव, फसल व घर को पहुंचाया भारी नुकसान
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दिनेश मरांडी भी मौजूद रहें। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों का ग्रामीणों के द्वारा आदिवासी रीति-रिवाजो के साथ जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।
वहीं ग्रामीणों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन विभागों में जमा किये। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया।















