Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

गांडेय उपचुनाव में ऐसा क्या है की jmm चाहता है की जल्द चुनाव हो और bjp चाहती है वहां चुनाव न हो

गांडेय बना अबूज पहेली,क्या होगा किसी को नही पता

रांची: झारखंड में कई मुद्दों को लेकर भाजपा और झामुमो आमने-सामने है.

दरअसल गांडये विधानसभा सीट खाली होने के बाद बीजेपी सरकार को घेरने से पीछे नहीं है रही है.

सरफराज अहमद ने गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है लेकिन इस्तीफा दिए जाने को लेकर गठबंधन के कोई भी मंत्री और विधायक बोलने से कतरा रहे हैं उनका कहना है कि सरफराज अहमद का ये व्यक्तिगत निर्णय है.

लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में झारखंड में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

दरअसल बीजेपी ने आरोप लगाया है की जेएमएम के दबाव से सरफराज अहमद ने इस्तीफा दिया है, इसके साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद आने वाले समय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडये विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है.

लेकिन फिलहाल इसको लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आए हैं बीते दिनों झामुमो के शिष्टमंडल चुनाव आयोग में जाकर पदाधिकारी रवि कुमार से मिलकर उपचुनाव जल्दी करने का आग्रह किया है.

इसके साथ ही जेएमएम के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता कर यह बताने की कोशिश की है कि जो जेएमएम की एक सीट खाली है और झामुमो चाहता है कि वहां जल्द से जल्द चुनाव हो लेकिन इस बयान को लेकर लगातार भाजपा जेएमएम पर कई आरोप लगा रही है.इसके साथ ही बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का हवाला दिया है.

बीजेपी ने कहा है कि झारखंड में विधानसभा होना तय है और ऐसे में बहुत कम अवधि बची हुई है तो गांडये विधानसभा में उपचुनाव कराना जरूरी नहीं.

अब आरोप प्रत्यारोप के बीच सवाल यह उठता है कि क्या गांडये विधानसभा में उपचुनाव होगा?लेकिन सरफराज अहमद को लेकर मुख्यमंत्री ने बयान दिया था की बहुत कम लोग राजनीति में ऐसे होते हैं जो बलिदान देते हैं और सीएम के इस बयान को लोग अलग-अलग तरीके से ले रहे हैं.

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe