रांचीः JMM के केन्द्रीय अध्यक्ष और दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने आज अपना 80वां जन्मदिन मनाया। इस खास दिन पर मोराबादी स्थित आवास पर दिशोम गुरु को बधाई देने वालों का सुबह से ही तांता लगा रहा। इस खास मौके पर शिबू सोरेन ने आवास पर 80 पाउंड का केक काटा।

कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया जन्मदिन
इस खास दिन पर शिबू सोरेन को जन्मदिन की बधाई देने वालों में राज्य के सीएम और उनके बेटे हेमंत सोरेन, छोटे बेटे बसंत सोरेन सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहें। सुबह से ही आवास पर आज उत्सव जैसा माहौल रहा।
ये भी पढ़ें- डीजे के धुन पर नांचते युवक ने लहराया हथियार, वीडियो वायरल
शिबू सोरेन के जन्मदिन के मौके पर आज पूरे राज्य भर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया।
