पटना : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां दीघा इलाके में नशे की सुई की भारी खेप पकड़ी गई है। लगभग 700 इंजेक्शन जप्त कर्टे हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, गांधी मैदान के गेट नंबर-1 से नशे की भारी मात्रा में सुई की सप्लाई की गई थी। जिसे ऑटो से लेकर चार लोग जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने ड्रग डिपार्टमेंट की मदद से छापेमारी कर नशे के खेत को ड्रग डिपार्टमेंट की मदद से जब्त किया है।
ड्रग डिपार्टमेंट की माने तो एनआरएक्स की नारकोटिक्स से जुड़ी हुई यह दवाई है। जिसकी स्मगलिंग की जा रही थी। पटना के डीएसपी ला आर्डर ने इस बात का खुलासा किया है कि नशे की सुई युवा लड़के हाथ में लेते थे और स्कूलों में भी इसकी सप्लाई हो रही थी। स्कूल से स्कूल से एक तरफ जहां नशे के सौदागरों में खलबली मची है। वहीं पुलिस भी सकते में है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट