रांची: जांच एजेंसी ने उनसे कहा था कि एक दिन और पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि इस जमीन के संबंध में पूछताछ करने के लिए ईडी सीएम को सात समन भेज चुका है।
फिर एक पत्र भेजकर तिथि, समय और स्थान बताने को कहा था। इसके बाद सीएम ने 20 जनवरी की तिथि बताई थी। अब एक बार फिर पत्र भेजने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
में बरियातू स्थित 8.46 एकड़ जमीन के बारे में सवाल किए गए थे। ईडी ने पूछा था कि वह जमीन किसके कब्जे में है। इस जमीन को किसने किससे खरीदा था।
ईडी की टीम दस्तावेज के साथ सीएम हाउस पहुंची थी। सीएम ने कई सवालों पर अनभिज्ञता जताई थी। इस कारण पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी और टीम रात आठ बजे लौट गई थी। तब
ये भी पढ़ें: श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मातम में बदली, शादीशुदा युवती की हत्या से मची सनसनी और फिर….
रांची| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। इस बार उन्हें 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए तिथि, समय और स्थान बताने को कहा है।
ये भी पढ़ें: रांची में 91808 नए मतदाताओं के नाम जुड़े, 68422 नाम कटे, 51,414 युवा पहली बार देंगे वोट
इससे पहले जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री से 20 जनवरी को सीएम हाउस में करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी।