रांचीः गृह मंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के न्यायाधीश अंबुज नाथ की अदालत में सुनवाई हुई।
लिखित बहस कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश
इस मामले में सुनवाई के दौरान प्रतिवादी को लिखित बहस कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। पिछली सुनवाई में ही कोर्ट ने इस मामले में एलसीआर मांगा था।
ये भी पढ़ें- दिनदहाडे़े महिला से छिनतई
मालूम हो कि 2018 में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ नवीन झा ने लोअर कोर्ट में शिकायत की थी। जिसके खिलाफ राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।