पटना : बिहार विधानसभा का सत्र आज से शुरू होने वाला है। इस बीच आज बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है। बारी-बारी से सभी विधायक विधासनभा पहुंच रहे हैं। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा। उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी सदन की अध्यक्षता करेंगे। इसी बीच जदयू के मंत्री और विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। बता दें कि जदयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार और पूर्व मंत्री लेसी सिंह सहित कई विधायक विधानसभा के मेन गेट पर सीएम नीतीश कुमार के आगमन के लिए इंतजार कर रहे हैं।
विवेक रंजन की रिपोर्ट

