गिरिडीहः अवैध लॉटरी के धंधे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बगोदर बस स्टैंड पर लॉटरी बेच रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से लॉटरी का 1200 टिकट, मोटरसाइकिल, बेचे गए लॉटरी के 5000 रूपये बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें-जयंत सिन्हा के ट्वीट ने खड़े कर दिए कई सवाल ?
बगोदर बस स्टैंड से तीन व्यक्ति गिरफ्तार
बता दें कि बीते 1 मार्च को एसपी दीपक कुमार शर्मा के सूचना के आधार पर सरिया बगोदर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित किया गया था। इस टीम में बगोदर पुअनि थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी, संजय कुमार एवं सशस्त्र बल के द्वारा बगोदर बस स्टैंड में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें-किस मामले में एंकर सुधीर चौधरी को मिला नोटिस !
गिरफ्तार व्यक्तियों में धनबाद जिले के गोविंदपुर लाल बाजार के मो० गुफरान, भेलेज रोड़ के अप्पु सोनार, लालबाजार के पंकज रवानी शामिल हैं। ये तीनों बगोदर वासियों को लोभ-लालच देकर लॉटरी बेच रहे थे। जिन्हे रंगे हाथ लॉटरी बेचते हुए पकड़ा गया है।