रांची: झारखंड से डॉ. सरफराज अहमद और डॉ. प्रदीप वर्मा गुरूवार को निर्विरोध राज्यसभा सांसद बनेंगे. दोनों को निर्वाची पदाधिकारी राज्यसभा सांसद का प्रमाण पत्र सौपेंगे.
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सरफराज अहमद और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के प्रदीप वर्मा ने सोमवार को झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
स्क्रूटनी में नामांकन सही पाया गया है. राज्यसभा की दो सीट के लिए दो ही आवेदन आए है. और दोनों के पास पर्याप्त संख्या बल होने के कारण इनका निर्विरोध जात तय हो गई है.
नामांकन पत्र की स्क्रूटनी के बाद नाम वापस करने के लिए निर्धारित 14 मार्च की शाम दोनों प्रत्याशियों को राज्यसभा सांसद का प्रमाण पत्र सौंप दिया जाएगा.