झारखंड में पहली बार 3rd जेंडर सुनैना किन्नर यहां से लड़ेगी लोकसभा चुनाव……

धनबादः आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। देश भर में 7 चरणों में चुनाव कराए जाने वाले हैं। 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनाव की तारीखों के घोषणा के साथ ही देशभर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद तमाम राजनीतिक दल के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी ताल ठोक रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking-पिकअप वैन कंटेनर से टकराया, उपचालक सहित चार गोवंश की मौत….. 

सुनैना किन्नर ने धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

वही धनबाद लोकसभा संसदीय सीट से लोकतंत्र के महापर्व में थर्ड जेंडर किन्नर समाज भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। सुनैना किन्नर ने धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और जीत दर्ज कर गरीबों के लिए काम करने का दावा किया है।

लोगों का रुझान किन्नर समाज की तरफ बढ़ रहा है

बता दें कि सुनैना साइंस ग्रेजुएट हैं और वह मनईटांड़ कुम्हार पट्टी की रहने वाली है। न्यूज 22 स्कोप से खास बातचीत में सुनैना सिंह ने बताया कि अब लोगों का रुझान किन्नर समाज की तरफ बढ़ रहा है। समाज में अब इज्जत और बराबरी का दर्जा मिलने लगा है।

Cesto mart add 17 22Scope News

ये भी पढ़ें-कुर्मी वोटरों के सहारे क्या रामटहल करेंगे कमाल या होगा 2019 वाला हाल……. 

हमारे समाज में कोई भाई भतीजा वाद नहीं है। हमारा जो भी है वह हमारा जजमान है। मैं किसी पार्टी की टिकट पर चुनाव नहीं लडूंगी हमारा टिकट हमारा जजमान देगा और वही टिकट लेकर मैं लोकसभा जाऊंगी और जजमानों की खुशी के लिए काम करुंगी। इस दौरान सुनैना सिंह ने अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं से अवगत कराया।

सुनैना किन्नर ने धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img