नालंदा: NALANDA के लहेरी थाना पुलिस ने सोनारपट्टी गली में 18 मार्च को जेवर कारखाना में हुई लूट की घटना में शामिल तीन बदमाशों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक सूबे के टॉप 50 सूची का कुख्यात है। बदमाशों के पास से दो कट्टा, दो कारतूस व दो मोबाइल बरामद हुआ।
Highlights
ये भी पढ़ें- MUKESH SAHANI शामिल हुए इंडिया गठबंधन में, तेजस्वी ने कहा…
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बिहार के टॉप 50 में शामिल पटना के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मंसाराम अखाडा निवासी कुंदन कुमार उर्फ़ छोटू, बिहारशरीफ नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर निवासी कीरथ कुमार उर्फ़ अमित कुमार और पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के बागडोगरा निवासी महेश शाह के रूप में की गई।
ये भी पढ़ें- NALANDA में दो पक्षों के विवाद में चली गोली, राहगीर को लगी
मामले में सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने विगत 18 मार्च को सरफराज उर्फ़ राजू के जेवर कारखाना में लूट की कोशिश की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने कारखाना संचालक और कर्मी को बंधक बना कर लूटपाट करने की कोशिश की थी लेकिन इसी बीच स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने इन बदमाशों को खदेड़ा था।
ये भी पढ़ें- GAYA में किसानों ने कहा करेंगे वोट बहिष्कार, जानें कारण…
उन्होंने बताया कि पटना में गिरफ्तार एक कुख्यात की निशानदेही पर उक्त तीनों बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों पर पटना के विभिन्न थाने में कई मामले दर्ज हैं। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी अजहर उद्दीन, लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, बिहार थाना के दारोगा मो मुस्तफा, प्रशिक्षु दारोगा तौकीर खान, लहेरी के प्रशिक्षु दारोगा संतोष कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, डीआईयू के पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।
NALANDA से आशीष कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos