IPL-2024 : 2 मैच हारने के बाद CSK की तीसरी जीत, जडेजा-गायकवाड चमके

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 का आगाज हो चुका है। कल यानी सोमवार को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल-17 सीजन का 22वां मैच खेला गया। कल के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि सही साबित हुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से दोनों सलामी ओपनर फिलिप साल्ट और सुनील नरेन (27 रन, 20 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) ने टीम की शुरुआत की लेकिन साल्ट बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अंगकृष रघुवंशी (24 रन, 18 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) और कप्तान श्रेयस अय्यर (34 रन, 32 गेंद, तीन चौके) ने कुछ हद तक टीम को संभाला लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया। टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पारी की शुरुआत कप्तान रुतुराज गायकवाड (नाबाद 67 रन, 58 गेंद, नौ चौके) और रचिन रवींद्र (15) ने की। चेन्नई का पहला विकेट रवींद्र के रूप में गिरा। इसके बाद डेरिल मिशेल (25 रन, 19 गेंद, एक चौके, एक छक्का) और गायकवाड ने पारी को संभाला। अंत में तेज तरार युवा बल्लेबाज शिवम दुबे (28 रन, 18 गेंद, एक चौके, तीन छक्का) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलवाया। चेन्नई ने यह लक्ष्य 17.4 ओवर में 141 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीत लिया। कप्तान अंत तक नाबाद रहे। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने कमाल करते हुए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लिया। इस तरह दो मैच लगातार हारने के बाद कल का मैच जीतकर चेन्नई अंक तालिका में चौथा और कोलकाता दूसरे स्थान पर काबिज है।

यह भी पढ़े : IPL-2024 : यश का ‘पंजा’, तीसरे स्थान पर पहुंचा LSG

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img