Saturday, August 2, 2025

Related Posts

PM कल आ रहे हैं गया, करेंगे चुनावी जनसभा, तैयारी पूरी

गया : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के गया जिला कल यानी मंगलवार को आ रहे हैं। गया के गांधी मैदान में वे भारी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था गया जिले में बढ़ा दी गई है। गया के गांधी मैदान में एक भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। वहीं कारीगरों के द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। भाजपा नेताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के सुनने के लिए एक लाख से भी ज्यादा लोग गया के गांधी मैदान में पहुंचेंगे।

आपको बता दें कि गया लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पक्ष में पीएम मोदी वोट करने की अपील करेंगे। गांधी मैदान में लगातार जिला प्रशासन और बीजेपी के नेताओं के द्वारा मुआयना भी किया जा रहा है। मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक की टीम भी मौके पर पहुंचकर सभी जगह पर जांच कर रहे हैं। प्रधानमंत्री 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वे सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच गांधी मैदान पहुंचेंगे। हालांकि गांधी मैदान स्टेडियम में भी हेलीपैड बनाया जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि अगर बाय रोड वे नहीं आएंगे तो एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर से गांधी मैदान आ सकते हैं।

यह भी पढ़े : Breaking : 72 घंटे में 2 बार गरजेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

आशीष कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe