पश्चिम चंपारण: बिहार सरकार के नगर विकास व आवास मंत्री नीतिन नवीन ने शुक्रवार को बेतिया के एक निजी होटल मे संवाददाता सम्मेलन कर पश्चिम चंपारण के निवर्तमान भाजपा सांसद सह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान के लिये मतदाताओं से अपील की।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में बेतिया लोकसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। पूरे देश मे सड़क, मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों, आवास मे आज दुगुना से तीनगुना वृद्धि हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा भारत विकसीत देश की श्रृंखला मे है जो कि नरेन्द्र मोदी की अगुवाई मे संभव हुआ है। नरेन्द्र मोदी ने हर गरीब को आवास, उज्जवला योजना, शौचालय जैसी कई योजनाओ का लाभ दिया है।
बेतिया के सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने इंफ्रास्ट्रक्चर का काफी विकास किया है। बेतिया के मनुआपुल से पखनाहा होते हुये यूपी के पडरौना तक 787 करोड़ रूपये की लागत से एनएच 727 डबल ए सडक का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है जो कि बेतिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र का सबसे बडा कार्य है होने जा रहा है। इसके लिये भूमि अधिग्रहण के लिये 300 करोड़ रूपया निर्गत भी हो चुका है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- BANKA में लोगों ने किया वोट बहिष्कार, वोट डालने पहुंचे लोगों के साथ की मारपीट
NDA NDA NDA
NDA
Highlights