रांची : झारखंड में राजद को अपनी पुरानी पहचान दिलाने के लिए तेजस्वी यादव लगातार दौरा कर रहे हैं. 24 अक्टूबर को पलामू के छतरपुर में उनका कार्यक्रम भी है. हालांकि, इस बीच पार्टी के अंदर मचा घमासान भी सामने आने लगा है. हालत यह है कि, पार्टी के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव अपनी नाराजगी को लेकर लालू प्रसाद से शिकायत करने जा रहे हैं.
झारखंड राजद के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव इन दिनों नाराज चल रहे हैं. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, पार्टी में बाहर से आए लोग उन्हे अनुशासन सिखा रहे हैं. पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है. लिहाजा, अपनी शिकायतों को लेकर वे लालू प्रसाद से मिलने जा रहे हैं.
राजेश यादव राजद में कई दशकों से शामिल हैं. झारखंड में राजद की वर्तमान स्थिति को लेकर कहते हैं कि, जिन लोगों ने लालटेन पर गाड़ियां चढ़ा दी, जो लोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपशब्द कहते थे. वे लोग आज पार्टी का चेहरा बने हुए हैं. हालांकि, राजेश यादव के बयान को लेकर प्रधान महासचिव संजय यादव इत्तेफाक नहीं रखते हैं.
राजद से मोहम्मद इस्लाम और शौकत अंसारी समेत कई पार्टी नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में हाल के दिनों में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि, उसी आरजेडी में गोडसे जिंदाबाद और सावरकर की पैरवी करने वाले निष्कासित नेताओं को वापस पार्टी में भी लाया गया है.
लालू यादव पर लगा जेल मैनुअल उल्लंघन का आरोप, समर्थन में उतरी प्रियंका