दशहरा से पहले रेलकर्मियों को मिला बोनस, 21624 कर्मी होंगे लाभान्वित

धनबादः धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल ने बताया कि भारत सरकार के केबिनेट ने 2020-21 के लिए रेलवे के लिए कई तरह की घोषणा की है. इसमें रेलकर्मियों का बोनस भी शामिल है. रेल मंडल के रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का 17900 रुपये का भुगतान होगा. वहीं 21624 कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

NEFT के माध्यम से होगा भुगतान

उन्होंने बताया कि धनबाद रेल मंडल माल ढुलाई में सदैव पहले नम्बर पर पूरे जोन में रहा है. 27.66% भार वहन क्षमता बढ़ी है. इससे 8746 करोड़ की अधिक कमाई हुई है. पिछले साल की तुलना में 52 % ज्यादा है. मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की टाइम पंचुवालिटी 95.78% रही है.

पूजा को लेकर ट्रोनों में सीटें फुल

डीआरएम ने बताया कि छठ को लेकर सभी ट्रेनों में सीटें फूल हो गयी है. और जरूरत पड़ी तो पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. सीतामढ़ी, कटिहार और पूर्णिया के लिए ट्रेनों का परिचालन पूजा स्पेशल के रूप में किया जा सकता है. वहीं साउथ साइड में बन रहे अंडरपास के संबंध में उन्होंने बताया कि बरसात की वजह से कार्य में रुकावट आई है. बरसात खत्म होते ही अंडरपास बनाने की प्रक्रिया पुनः शुरू हो जाएगी.

रिपोर्ट- राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + nineteen =