2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार होता था: भजनलाल

धनबाद:  ढुलू महतो के नामाकन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते थे, भाजपा वाले कहते थे राम मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारिख नहीं बताएँगे.

मोदी जी के नेतृत्व में निश्चित तारीख पर राममंदिर बनी, पूरे देश में जनता को मोदी जी पर भरोसा है . इसका प्रत्यक्ष उदाहरण राजस्थान से आता है जहां हमने 2014 में और 2019 में 25 में से 25 सीटे जीत कर नरेद्रमोदी के हाथों को मजबूत किया था.

उन्हों ने आगे कहा किह  ढुलू महतो के नामांकन सभा में आया हूं. आपके अपने ही लोकप्रिय झारखंड के प्रदे अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 2014 के बाद इस देश के अंदर कितना बड़ा परिवर्तन हुआ है. 2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार होती थी.

2014 से पहले आतंकवाद की स्थिति थी. प्रजातंत्र से विश्वास उठने लगा था. चुने हुए पीएम तो बोलते ही नहीं थे. 2014 के बाद देश के अंदर आपने परिवर्तन देखा. कांग्रेस पर हमला बोला भाजपा हमेशा देश का विकास करती है.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img