IPL 2024 DC vs LSG : आज आईपीएल में दिल्ली और लखनऊ के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अहम मुकाबला हो रहा है। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 208 रन बनाये हैं और लखनऊ को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया है। इसमें लखनऊ का बुरा हाल है। मात्र 24 रन पर ही लखनऊ के तीन विकेट गिर गये हैं।
दिल्ली की ओर से अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने जबरदस्त फिफ्टी जड़ी। अभिषेक पोरेल ने 33 गेंदों में चार छक्के और पांच चौकों की मदद से 58 रन बनाये। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 57 रन बनाये। यह मैच प्लेऑफ की नजर से लखनऊ के लिए अहम है। लखनऊ यह मैच जीत लेती है, तो प्लेऑफ के लिए चांस बन सकता है। हालांकि इसके लिए लखनऊ को बाकी की टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
IPL 2024 DC vs LSG :
बता दें कि, इस साल आईपीएल की अंक तालिका में अभी तक लखनऊ 12 प्वाइंट्स के साथ सातवें स्थान पर है। इस टीम ने भी अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिनमें छह में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली 12 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है। इस टीम ने भी अभी तक 13 मैच खेले हैं, जिनमें छह में जीत दर्ज की है।