बेगूसराय : बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने दूध सेंटर संचालक को रंगदारी नहीं देने पर घर पर चढ़कर पिता-पुत्र को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव की है.
बताया जाता है कि बरियारपुर गांव निवासी उमाशंकर सिंह अपने घर पर दूध सेंटर चलाते हैं. घायल उमा शंकर सिंह का आरोप है कि उसके पड़ोस के बदमाश दुर्गेश कुमार 5 लाख की रंगदारी मांग रहा था, और नहीं देने पर हत्या की धमकी दी थी.
परिजनों ने बताया कि जब इनके द्वारा रंगदारी नहीं दी गई तो दुर्गेश कुमार अपने दो साथियों के साथ आज सुबह इनके घर पर पहुंचा और पिता-पुत्र को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल पिता-पुत्र का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि दुर्गेश कुमार अपराधी है और उस पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.
रिपोर्ट : सुमित