Gandey पहुंची कल्पना सोरेन, विधायक बनने के बाद पहली बार अधिकारियों के साथ की बैठक…

Gandey : गांडेय की नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन आज अपने विधानसभा क्षेत्र गांडेय पहुंची। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पहुँच कर आमजनों का आभार प्रकट किया व उनकी समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

ये भी पढ़ें- Breaking : और यहां चलती बस में लग गई आग फिर हुआ…

इस दौरान कल्पना सोरेन ने कहा कि पहले तो प्रचार-प्रसार के दौरान गांडेय की जनता से पहली बार मुखातिब होने का मौका मिला। अब विधायक बनने के बाद पहली बार उनके पास जाकर उनकी समस्याओं को जानने का मौका मिला है।

कागजों पर काम नहीं धरातल में दिखेगा-कल्पना सोरेन

अब आमने-सामने लोग खुलकर मुझसे यानि की अपनी विधायक से मिल पाएंगे। अभी तक कागजों पर कितनी काम चल रहा है और वह काम धरातल पर कितना हुआ है ये देखना होगा। जनता की समस्याओं का निदान सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर करके दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : अंतिम संस्कार में आए दो युवको की दामोदर नहीं में डूबने से मौत…

मेरा मानना है कि मैं काम करके दिखाना है बोलकर काम करने वालों पर मैं विश्वास नहीं करती। यहां की जनता ने मुझे चुनकर यहां पर बिठाया है तो मैं काम करके दिखाऊंगी। आने वाले 4 महीने के अंदर मुझे बहुत कुछ करना है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img