रेफरल अस्पताल बना अवैध वसूली का अड्डा, डॉक्टर और नर्स की मिलीभगत से महिला प्रसव में कमीशन का खेल

बांका : बांका जिला के अमरपुर रेफर अस्पताल में प्रसव के नाम पर पैसे की अवैध वसूली का गोरखधंधा, फिर एक बार शुरू हो गया। ताजा मामला शुक्रवार की सुबह 3:45 का बताया जा रहा है जब एक महिला डिलीवरी के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल आती है तो डिलीवरी दौरान जबरन तरीके से तीन हजार की मांग की जाती है नहीं देने पर धमकाते हुए 1800 रुपए की पेशेंट से वसूल कर ली जाती है। जब इसका विरोध किया गया तो नर्स और डॉक्टर के द्वारा रेफर चिट्ठा पर रेफर तक लिख डाला।

बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के गोरगाम्मा का निवासी प्रमोद दास शुक्रवार की सुबह 3:40 में अपनी पत्नी सुरजी देवी को रेफरल अस्पताल अमरपुर लेकर आए थे। उस वक्त सुरजी देवी प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। लेकिन डॉक्टर और नर्स नींद का आनंद ले रहे थे। उक्त महिला को तड़पते देखा ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने नर्स और डॉक्टर से देखने का आग्रह किया, तो तैनात कर्मियों में तीन हजार रुपए मांग कर दी।

अस्पताल आए मरीज रुपए न होने की बात कहीं तो बहाना बनाकर टालते रहे। नर्स और डॉक्टर ने जच्चा बच्चा दोनों को खतरा बताया। इधर, कर्मचारी रुपए लेने की जुगत में लगे थे कि इसी दौरान तड़पती महिला ने एंबुलेंस में ही जुड़वा बेटे को जन्म दे दिया। जिसके बाद आनन-फानन में जच्चा और बच्चा को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया और फिर कुछ समय बाद महिला कर्मियों द्वारा जबरिया तरीके से 18 सो रुपए की वसूली की गई। इस मामले को लेकर परिजन अहले सुबह हंगामा करने लगे, जिसके बाद रेफरल प्रभारी और प्रबंधन ने परिजनों को शांत कराया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े : Banka : बारात निकलने से पहले निकली अर्थी, सड़क हादसे का शिकार हुआ युवक, कल होनी थी शादी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img