बिरनी. बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बिरनी प्रखंड के पीपराडीह स्थित राशन डीलर के द्वारा गरीबों को मई और जून का राशन उठाकर एक माह का अनाज देने को लेकर गांव के ग्रामीणों ने बाराडीह मुखिया सहदेव यादव के नेतृत्व में डीलर के दुकान में जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने हंगामा के दौरान दो माह का अनाज देना होगा, तीन महीनों का अंगूठा लेकर एक माह का अनाज नही लेंगे, अनाज चोरी बंद करो समेत कई नारे लगाये गए।
राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों का हंगामा
इस बाबत भुनेश्वर विश्वकर्मा, मुंद्रिका देवी, शांति देवी, विमला देवी, सुकरी देवी समेत दर्जनों कार्डधारियों ने बताया कि डीलर हमेशा हमलोगों से एक माह पहले का अंगूठा लेता है, जबकि राशन अपने मनमर्जी से देता है। उन्होंने कहा कि डीलर के द्वारा हमलोगों को एक माह का अनाज दिया जा रहा था, जबकि हमलोगों से मई और जून का भी अंगूठा पूर्व में ले लिया गया था। डीलर अनाज मई माह का न देकर जून का दे रहा था।
वहीं मुखिया सहदेव यादव ने कहा कि बाराडीह पंचायत में डीलरों की मनमानी को कतई नहीं चलने दिया जाएगा। यहां महीना में ही अनाज देना पड़ेगा। ग्रामीणों से इसकी सूचना मिलने पर जांच की तो पाया कि मई का अनाज मिला ही नहीं है और डीलर सीधे जून का राशन दे रहा है। जबकि मई माह का राशन बाकी है तो जून का क्यों दिया जा रहा है। इससे तो स्पष्ट है कि डीलर मई माह का अनाज गबन कर लिया।
वहीं आगे मुखिया ने कहा कि मामले को लेकर बिरनी बीडीओ सह एमओ को सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर गरीबों को दोनों माह का अनाज नहीं मिला तो बाध्य होकर उग्र आंदोलन होगा।
Highlights























