सुल्तानगंज : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में 22 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के हाथरस जैसी घटना के बाद प्रशासन इस बार विशेष तैयारी कर रही है। जहां भी अत्यधिक भीड़ लगती है उसके आसपास के जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा रही है। ताकि अपातकाल से निबटा जा सके। बैठकों का दौर जारी है। सदर एसडीओ धनंजय कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। घाट हो या रास्ता सभी को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। 24 घंटे प्रयाप्त बिजली मुहैया हो इसको लेकर जर्जर तार बदले जा रहे हैं।
आपको बता दें कि इसके अलावा बढ़ते गंगा के जलस्तर को ध्यान में रखते हुए बाढ़ नियंत्रण विभाग को एलर्ट मोड में रखा गया है। कच्ची कांवरिया पथ पर व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है। जिला प्रशासन का दावा है इस वर्ष कांवड़ियों को बेहतर सुविधा प्रदान किया जाएगा। जो कांवरियां यहां पहुंचे एक अलग सुखद अनुभूति के साथ जाए। सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि कांवड़ियों को इस बार बेहतर सुविधा दिलाने को लेकर सभी विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रही है।
यह भी पढ़े : ऐतिहासिक मंदिर और पौराणिक माना जाता है सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
श्ववेताबंर झा की रिपोर्ट