दुमका : जामा थाना क्षेत्र के महारो में झुंड से बिछड़ा एक हाथी सरसाबाद गांव के एक व्यक्ति को मार डाला. वहीं सोमवार की रात मसलिया थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति को हाथी ने मार डाला. दरअसल क्षेत्र में झुंड से बिछड़े एक हाथी ने पिछले 1 वर्षों से तांडव मचा कर रखा है. पिछले साल भर में हाथियों ने 1 दर्जन से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. हाथी को लेकर स्थानीय लोगों में काफी दहशत है.
डीएफओ का कहना है कि आम लोग संयम बनाए रखें हाथी पर आक्रमण नहीं करें ऐसा करने से हाथी के स्वभाव में परिवर्तन होता है और वह भी आक्रमक हो जाता है. डीएफओ अभिरुप सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचकर हाथी का फुटप्रिंट खोज रहे थे, ताकि इसका मिलान किया जा सके कि यह वही हाथी तो नहीं जिसने पिछले साल दुमका में दहशत मचाया था. हाथी गांव में घुस जाने से गांव में दहशत का माहौल है, हालांकि वन विभाग की टीम इस पर नजर बनाए हुए हैं.
रिपोर्ट : विजय तिवारी
वसीम रिजवी ने धर्म परिवर्तन नहीं किया, उनकी घर वापसी हुई- हरि भूषण ठाकुर