Bokaro : बोकारो से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। स्थानीय ग्रामीण मुआवजे के मांग को लेकर सड़क पर ही बैठ गए और धरना-प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। सड़क जाम के दौरान वहां पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
ये भी पढ़ें- Breaking : चुटुपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, एक की मौत…
Bokaro : व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत
कई घंटो से सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए है। सूचना है कि उग्र ग्रामीण आस-पास से गुजर रहे राहगीरों से भी मारपीट कर रहे हैं। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास रही है पर अभी तक कुछ नतीजा नहीं निकल पाया है। ग्रामीण बड़े अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Ranchi : ब्राउन शुगर के साथ धराया बौना…
दरअसल पूरा मामला यह है कि ऋतुडीह झोपड़ी कॉलोनी के रहने वाले सत्येन्द्र गुप्ता अपनी कार से रजरप्पा जा रहे थे इसी दौरान कमलापुर में एक तेज रफ्तार बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस जोरदार सड़क दुर्घटना में सत्येन्द्र गुप्ता की मौत हो गई। जिसके बाद ही आज ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर एकजुट हुए और सड़कत जाम कर दी।