भागलपुर: भागलपुर में एक देवर ने अपनी भाभी की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। घटना पीरपैंती थाना क्षेत्र के डोमन खुटहरी की है जहां एक देवर ने अपनी ही भाभी की लाठी डंडे से पिटाई कर दी जिससे महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। जख्मी महिला की पहचान गांव के भावेश शर्मा की पत्नी शीला देवी के रूप में की गई। जख्मी ने बताया कि रविवार सुबह वह घर में रोटी बना रही थी, अचानक देवर गाली देने लगा।
Highlights
मैंने उसे जब रोकने का प्रयास किया तो उसने मेरे ऊपर ही लाठी से हमला कर दिया जिससे मैं जख्मी हो गई। महिला ने बताया कि घटना के वक्त मेरे पति घर से बाहर गए हुए थे और घर में सिर्फ मैं और मेरी बेटी थी। महिला ने बताया कि दो दिन पूर्व खेत को लेकर कुछ विवद हुआ था जिसके बाद से देवर अंगेश शर्मा मुझे अकेले देख कर अक्सर हमला कर देता है।
महिला ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद है और विवाद सुलझाने के लिए जब भी कहते हैं तो वह कुछ नहीं करता है। मेरे पति के सामने अक्सर शांत रहता है और उसके पीठ पीछे अक्सर मेरे ऊपर हमला कर देता है। महिला ने पीरपैंती थाना में लिखित रूप से अपने देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें- Nalanda में पढाई के लिए परिजनों ने बनाया दबाव तो छात्रा ने…
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
Bhagalpur Bhagalpur Bhagalpur
Bhagalpur