धनबाद के कोयला व्यवसायी व बेटा अगवा और फिर

धनबाद के कोयला व्यवसायी व बेटा अगवा और फिर

धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुरची मोड़ से शनिवार सुबह कोयला व्यवसायी रंजीत शर्मा और उनके चार वर्षीय बेटे ऋषभ का अपहरण कर लिया। वे दोनों गेहूं पिसाकर बाइक से लौट रहे थे। तभी उन्हें जबरन एसयूवी में बिठा लिया गया।

उनकी मोबाइल, घड़ी, चेन एवं अंगूठी छीन ली। अपहर्ताओं ने रंजीत के मोबाइल से उनके दोस्तों से संपर्क कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। इसी बीच रंजीत की पत्नी रानी शर्मा ने पुलिस को सूचना दी।

मारपीट के बाद शाम करीब सात बजे अपहर्ताओं ने महुदा में दोनों को मुक्त कर दिया। इसके बाद अपहर्ता गुडआ 8 लेन पर एक होटल में खाना खा रहे थे, तभी पुलिस ने छापा मारा। एक को पकड़ लिया। बाद में एक अपहर्ता को तेतुलमारी से पकड़ा गया, जबकि तीन फरार हो गए। पुलिस ने एसयूवी जब्त कर ली है।

Share with family and friends: