PK का BJP पर तंज, कहा- मुख्यमंत्री ने पहले सम्राट का खुलवाया मुरेठा, फिर संगठनात्मक फेरबदल

PK का BJP पर तंज, कहा- मुख्यमंत्री ने पहले सम्राट का खुलवाया मुरेठा, फिर संगठनात्मक फेरबदल

पटना : जन सुराज पदयात्रा के शिल्पकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के ऊपर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार 15 साल भाजपा के साथ रहे हैं। भाजपा पिछले 10 साल से केंद्र में है। नीतीश और भाजपा के द्वारा बिहार को सुधारने के लिए यह पहला मौका नहीं है। आज ऐसा मौका आया है कि बिहार के सांसद के भरोसे केंद्र में भाजपा की सरकार का चल पाना मुश्किल हो गया है। आज लोग स्पेशल स्टेटस की बात कर रहे हैं, मैंने 10 हजार युवाओं के बीच कहा कि नीतीश को सिर्फ अपनी चिंता है। नीतीश कुमार ने भाजपा से मंत्रालय मांगा, अपने लिए 5 साल मुख्यमंत्री की कुर्सी मांगी।

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार भाजपा के संगठन में जो फेरबदल करवाना चाहते थे उसे करवा दिया। नीतीश कुमार सम्राट चौधरी का मुरेठा खुलवाना चाहते थे उसे खुलवा दिया। इन सभी मुद्दों को अगर आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि नीतीश कुमार को इस तरीके से जुड़े हर काम को कराने की समझ है, लेकिन उसी नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से यह नहीं कहा कि बिहार में बंद पड़े चीनी मिल को खुलवा दीजिए। नीतीश कुमार को कहना चाहिए था कि बिहार के हर जिलों में फैक्ट्री लगेंगे तभी हम आपको समर्थन देंगे, मगर नीतीश कुमार ने ऐसा नहीं किया।

यह भी पढ़े : प्रशांत गरजे, बोले- बिहार का जो भी काबिल युवा राजनीति में आना चाहता है उसे लड़ाएगा जन सुराज चुनाव

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: