Bangladeshi infiltrators पर बाबूलाल के बोल-आदिवासी अस्तित्व को मिटाना चाहते हैं घुसपैठिये…

Bangladeshi infiltrators

Ranchi Desk : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulaal Marandi) ने आज कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों (Bangladeshi infiltrators) के द्वारा पूरे संथाल में चल रहा नशाखोरी का खेल में युवाओं को बर्बाद कर रहा। बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठी के कारण झारखंड में अचानक जनसंख्या विस्फोट हुआ है जिस कारण से संथाल परगना में आदिवासी समाज के लोग अपनी ही पहनचान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।

Bangladeshi infiltrators : आदिवासी अस्तित्व को मिटाना चाहते हैं घुसपैठिये

अब ये लोग आदिवासी अस्तित्व को मिटाना चाहते हैं। यह षड़यंत्र सिर्फ जमीन की लूट और लव जिहाद तक ही सिर्फ सीमित नहीं है। ये घुसपैठिये संथान परगना के आदिवासियों को बहला-फुसलाकर नशे की गिरफ्त में फंसा रहे हैं और उनको बर्बाद करने की साजिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur में सीएम हेमंत का बड़ा ऐलान, चुनाव जीतने के बाद प्रत्येक घर में एक-एक लाख रुपए देंगे… 

वर्तमान समय में आदिवासी समाज के ऊपर उत्पन्न इतने विकराल संकट पर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठियों के पक्ष में बयान देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हेमंत सोरेन ने भी सदन में बांग्लादेशी घुसपैठियों का बचाव करके अपनी मंशा को साफ जाहिर कर दिया है कि इंडी गठबंधन सरकार की प्रमुख प्राथमिकता मुस्लिम वोट बैंक को संरक्षण देना है ना कि अस्तित्व के संकट से जूझ रहे आदिवासी समाज की ओर ध्यान देना।

 

Share with family and friends: