पहले Constable ने छोड़ा शराब माफिया को अब एसपी ने…

Constable

पूर्वी चंपारण: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और राज्य सरकार की तरफ से अक्सर पुलिस को अवैध शराब कारोबार और सेवन पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिया जाता है। लेकिन यह शराबबंदी कैसे सफल हो जब शराबबंदी में अवैध शराब पर अंकुश लगाने वाले ही शराब माफियाओं को संरक्षण देने लगे। ऐसा ही मामला पूर्वी चंपारण में सामने आया है। हालांकि ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों को जिला के एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है।

मामले में सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि पूर्वी चंपारण के ढाका थाना में तैनात सिपाही नीरज कुमार यादव और अनिल कुमार पर शराब माफियाओं को संरक्षण देने और मदद करने का आरोप लगा। दोनों ने पैसे के लालच में शराब माफिया को छोड़ दिया था। मामले की जानकारी जब एसपी कांतेश मिश्रा को मिली तो उन्होंने एक जांच टीम गठित की और जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Health Minister ने 52 औषधि निरीक्षक और 10 दन्त चिकित्स्कों को दिया नियुक्ति पत्र

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

Constable Constable

Constable

Share with family and friends: