‘सुरक्षा के नाम पर कितना बड़ा काफिला लेकर चलते थे भूल गए तेजस्वी’

पटना : बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम चला। इस खास मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे सहित बीजेपी के कई नेता इस कार्यक्रम को सुनते हुए दिखाई दिए। मीडिया से बातचीत करते हुए मंगल पांडे ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव द्वारा मंत्रियों के साथ भेदभाव कर सुरक्षा देने के आरोप पर कहा कि तेजस्वी को इसमें दिक्कत क्यों हो रही है। खुद जब उपमुख्यमंत्री थे तो अपने सुरक्षा पर बेवजह खर्च किया था। सुरक्षा के नाम पर कितना बड़ा काफिला लेकर चलते थे, वह भूल गए। खुद के ऊपर सरकार के साधनों का दुरुपयोग करवाते थे। खुद जो गलती की है उसको याद करें और उसे पर सफाई दें।

यह भी देखें :

मंगल पांडे ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। संपूर्ण भारत सरकार के कर्मचारी इस फैसला से खुश होंगे। केंद्रीय कर्मचारियों को इससे काफी लाभ होगा। काफी समय से इस मांग को लेकर केंद्रीय कर्मचारी प्रतीक्षा में थे। मंगल पांडे ने विशेष तौर पर इस स्कीम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रहते ये भी काम हो गया।

यह भी पढ़े : बीपी मंडल की जयंती पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img