पटना : भाजपा प्रदेश महामंत्री शिवेश राम ने राजद द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर चलाए जा रहे धरना कार्यक्रम को सिर्फ नौटंकी बता दिया। उन्होंने कहा कि राजद आरक्षण में क्रीमीलेयर के मामले में दलित और पिछड़ों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी, जिसके बाद भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने स्पष्ट कर दिया कि देश मे जो भी आरक्षण मिलता है वह छूआछूत के आधार पर मिलता है न कि गरीबी के कारण। बाबा साहेब ने भी संविधान के जरिए जो अधिकार दिए हैं उसमें भी यही है। भाजपा इसी बात को स्वीकार भी करती है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश महामन्त्री शिवेश राम ने कहा कि दुर्भाग्य है कि बिहार में तेजस्वी यादव हों या इंडी गठबंधन के लोग हों वह बार-बार प्रदेश और देश के लोगों खासकर दलित, पिछड़ों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्य धारा से काटकर अलग करने की कोशिश की जा रही है,जिसका भाजपा विरोध कर रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा गरीब- गुरबा, खासकर दलित समुदाय के विकास के लिए काम कर रही है। आरक्षण के मुद्दे पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बहुत मजबूती के साथ खड़े हैं। 2015 में भी ऐसा ही एक विषय आया था, तब पीएम मोदी ने साफतौर पर कहा था कि हम भी बाबा साहेब के विचारों के साथ खड़े हैं ।
राम ने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब बाबू जगजीवन राम पीएम बनने वाले थे तब इंडी गठबन्धन के घटक दलों ने इसका विरोध किया था। हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी उस समय जगजीवन राम के साथ खड़े थे। उस समय कांग्रेसियों ने उनको पीएम बनने से रोकने का काम किया था। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन वाले उस समय कहां थे। प्रदेश महामंत्री ने साफ किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार कभी भी आरक्षण के मामले को लेकर समझौता नहीं कर सकती। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि देश मे जब भी आरक्षण लागू किया गया उसमे भाजपा का सबसे बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि रामसुंदर दास जब दूसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले थे तब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने धोखे से उन्हें हटाने का काम किया था। आज उसी लालू यादव की पार्टी राजद, समाज को बांटने की कोशिश कर रही है।
यह भी देखें :
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजद में शुरू से परिवार के लिए ही आरक्षण है। किसी दलित को आज तक बढ़ाने का काम नहीं किया गया। दलित नेता रमई राम को जो उपहारस्वरूप सोने का मुकुट दिया गया था वह भी लालू यादव ने छिनने का काम किया था। भाजपा की विधायक निक्की हेंब्रम ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की नीति गरीब, पिछड़ों को मुख्य धारा में लाने की रही है। सरकार ने साफ कर दिया है कि आरक्षण में वह क्रीमीलेयर के साथ नहीं है। आज भी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के लोग पिछड़े हुए हैं। आज भाजपा इन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने में जुटी है। ऐसे में राजद धरना कार्यक्रम सिर्फ लोगों को बरगलाने का हथकंडा मात्र है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जब तक देश मे नरेंद्र मोदी की सरकार है तब तक आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि राजद के नेताओं को बताना चाहिए कि उनकी सरकार में कितनों को आरक्षण दिया गया? इस प्रेसवार्ता में सह कार्यालय मंत्री सग्रीव कुमार, प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल और भारती सुमन भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : RJD के धरने पर संजय झा का पलटवार, कहा- आरक्षण ने नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं तेजस्वी
विवेक रंजन की रिपोर्ट