बरही. चौपारण प्रखंड के एकमात्र आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आज स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में एक सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन प्रमुख पूर्णिमा देवी के द्वारा किया गया।
विगत कुछ माह पहले विद्यालय के शिक्षकों-शिक्षकाओं और बच्चियों के द्वारा मांग की गई थी कि हमारे विद्यालय में एक भी सांस्कृतिक मंच नहीं है। तत्काल इस मांग को गंभीरता से लेकर मंच का निर्माण करने की घोषणा प्रमुख द्वारा की गयी थी, जो आज पूरा हुआ।
इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में स्थानीय पंचायत समिति सदस्य जनार्दन सिंह अग्रणी रहे। उद्धाटन समारोह में उप प्रमुख प्रीति कुमारी, बीईओ राकेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा सहित कई लोग उपस्थित हुए।
चौपारण से चंदन राणा की रिपोर्ट