Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी विस्तारित कार्यसमिति (पूर्ववर्ती) की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के सह प्रभारी सप्तगिरि उल्का ने कहा कि चुनाव को लेकर जितनी कमेटी बनानी है और टिकट को लेकर हमें झारखंड में कांग्रेस सह प्रभारी बनाकर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- Breaking : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी विस्तारित कार्यसमिति की बैठक खत्म, इस पर बनी सहमति…
हमारे जो इंडिया एलायंस के साथी हैं उनसे चर्चा करने के बाद सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी। आने वाले दिन में हर एक जिला जाने की कोशिश की जायेगी। इस साल 4 राज्यों में इलेक्शन होना है और ऐसे में चारो ही राज्य में इंडिया गठबंधन की स्थिति बहुत अच्छी है।
Breaking : विधानसभा में कांग्रेस कोई कंप्रोमाइज नहीं करेगी
रिजर्वेशन खत्म करने के मामले को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया था उसके बाद केंद्र सरकार ने पहल किया है। आगामी चुनाव में सीट के बंटवारे को लेकर सह प्रभारी ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस कोई कंप्रोमाइज नहीं करेगी। जहां कांग्रेस मजबूत है वहां से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। कोई बड़े भाई की भूमिका में नहीं रहेगा। कांग्रेस और जेएमएम है भाई-भाई है।
Highlights