Sunday, August 3, 2025

Related Posts

11 वर्षों बाद Nawada में आयोजित की जाएगी टिकट प्रदर्शनी

Nawada: नवादा में ग्यारह वर्षों बाद एक बार फिर डाक टिकट महोत्सव आयोजित की जा रही है। दो दिवसीय डाक टिकट महोत्सव नवादा के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आयोजित की जाएगी। इस दौरान बिहार के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार, सांसद विवेक ठाकुर, विधायक नीतू देवी, अरुणा देवी, मोहम्मद कामरान, प्रकाश वीर, अशोक यादव, डीएम और एसपी समेत कई अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे।

डाक टिकट महोत्सव की जानकारी मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि डाक महोत्सव में कई फिलाटेलिस्ट अपने डाक टिकटों का संकलन प्रदर्शित करेंगे। डाक टिकटों का संकलन एक बेहतरीन शौक है। फिलाटेलिस्ट को राजाओं का शौक या शौकों का राजा भी कहा जाता है। डाक टिकट का संकलन करने से विभिन्न प्रकार की जानकारी मिलती है साथ ही यह आमदनी का भी एक बेहतर जरिया है। कार्यक्रम में नवादा के लगभग 50 स्कूल के बच्चे भी शामिल होंगे जिनके बीच प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।

डीपीएस पवन कुमार ने कहा कि स्वतंत्र भारत का पहला डाक टिकट 21 नवंबर 1947 को जारी किया गया था। इसमें भारतीय ध्वज के साथ देशभक्तों का नारा, जय हिंद (भारत अमर रहे) लिखा हुआ है। डाक टिकट की कीमत साढ़े तीन आना थी। स्वतंत्रता की पहली वर्षगांठ पर 15 अगस्त 1948 को महात्मा गांधी के लिए एक स्मारक जारी किया गया था। डाक टिकटों का जीवन में अहम महत्व रखता है। इस महोत्सव की विशेषता यह है कि आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे भी भाग ले रहे है।

महोत्सव को सफल बनाने के लिए अनिल कुमार, डाक महाध्यक्ष बिहार के निर्देशन पर अत्याधुनिक एवं सुसज्जित सांसद के द्वारा तैयार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया, जो नवादा शहर के साथ -साथ नवादा के विभिन्न गांव एवं स्कूल में वीडियो संदेश एवं ऑडियो संदेश के माध्यम से नवादा डाक टिकट महोत्सव विषय में बता रहे हैं एवं जागरूकता फैला रहे हैं। महोत्सव में जिले के सभी 14 प्रखंडों के साथ-साथ पड़ोसी जिलों के भी डाकघर से इस प्रदर्शनी में लोगों के भाग लेने की संभावना है।

उन्होंने कहा दो दिवसीय कार्यक्रम में डाक टिकट प्रदर्शनी, पत्र लेखन और अन्य कई कार्यक्रम प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की सफलता को लेकर डाक विभाग के सारे कर्मचारी जुट गए हैं तथा सफल बनाने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तमाम डाककर्मी लगे हुए हैं।

कार्यक्रम कार्यक्रम में मंच का संचालन सरवन वर्णवाल के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक मार्केटिंग एक्सक्यूटिव जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, प्रणाली प्रबंधक मुकेश कुमार, मनीष कुमार, दिनेश्वर शाह, रवि प्रकाश, राहुल कुमार, सुभाष कुमार, अभिषेक कुमार, रामाशीष कुमार, सत्येंद्र कुमार, पोस्ट मास्टर अजय कुमार, गौरी शंकर अरविंद कुमार, रवि राज, राजेश, खुशबू कुमारी, स्वीटी कुमारी, राजेश्वर कुमार इत्यादि लोग लगे हुए हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-     CPI ML ने नौबतपुर में किया धरना प्रदर्शन, की ये मांग…

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Nawada Nawada Nawada Nawada Nawada Nawada Nawada Nawada

Nawada

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe