नौबतपुर : नौबतपुर के पिपलावा में बिहार रसोइया संघ की बैठक हुई। बैठक में राजनीतिक परिस्थिति पर बात हुई। कई महीनों से मानदेय भुगतान नहीं होने के खिलाफ आठ अक्टूबर 2024 को नौबतपुर, पालीगंज और मसौढी अनुमंडल पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। मानदेय वृद्धि के सवाल पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की बातें तय हुई। इस बैठक के मुख्य वक्ता बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ के महासचिव सरोज चौबे जिला सचिव आशा देवी, एपवा के जिला सचिव माधुरी गुप्ता, एक्टू के राष्ट्रीय पार्षद पप्पू शर्मा, जुलेखा खातून बबीता देवी और किरण देवी सहित दो दर्जन से ज्यादा रसोइयों ने बैठक में हिस्सा लिया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए सरोज चौबे ने कहा कि बिहार सरकार मिड डे मील और स्कीम वर्करों के साथ लगातार उनकी मांगों के साथ गद्दारी करने का काम कर रही है। सिर्फ महिला सशक्तिकरण का सरकार दिखावा कर रही है। मजदूरों को गुलाम बनाने वाला चार श्रम कोड को वापस लेने रसोईया को सरकारी कर्मचारी घोषित करने और 21 हजार मानदेय करने और रसोईयों को एनजीओ के हवाले करना बंद करे। वरना सरकार के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन चलाया जाएगा। भाकपा माले के जिला कार्यालय सचिव कमलेश कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर दी है।
यह भी पढ़े : तेज रफ्तार बोलेरो ने दो युवकों को कुचला, मौके पर मौत
यह भी देखें :
अवनीश कुमार की रिपोर्ट