Thursday, July 3, 2025

Related Posts

औरंगाबाद में 4 Naxal को एसटीएफ ने दबोचा, दो इनामी भी हैं शामिल

औरंगाबाद: औरंगाबाद में पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस टीम ने हथियार भी बरामद किया है। मामले में औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए हसपुरा थाना क्षेत्र के बघोई टोला में एक घर में रुके हुए हैं।

सूचना के अलोक में जिला पुलिस और एसटीएफ की एक संयुक्त टीम बना कर छापेमारी की गई। छापेमारी पहुंची तो वहां अचानक कुछ लोग भागने लगे जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान गोह थाना क्षेत्र के काजीबीघा निवासी जोनल कमांडर नक्सली सुभाष यादव उर्फ़ गौरव, बंदेया थाना क्षेत्र के मलहद निवासी जोनल कमांडर सुधाकर उर्फ़ नट बोल्ट उर्फ़ राम विनय रविदास, दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई निवासी सब जोनल कमांडर सतेन्द्र रविदास उर्फ़ विधायक जी और हसपुरा के सहदेवनगर निवासी सत्येंद्र सिंह के रूप में की गई।

एसपी ने बताया कि जोनल कमांडर सुभाष यादव उर्फ़ गौरव और सुधाकर उर्फ़ नट बोल्ट पर एक एक लाख रूपये का इनाम पहले से घोषित था। पुलिस जांच में नक्सलियों के पास से तीन देशी पिस्तौल, आठ जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार नक्सली सुभाष यादव वर्ष 2024 में औरंगाबाद जिला के रफीगंज थाना क्षेत्र में जेसीबी जलाने की घटना एवं गया जिला के कोंच थाना क्षेत्र में जितेंद्र उर्फ हिरा यादव की हत्या में शामिल था। उन्होंने यह भी बताया है कि यह सभी नक्सली कई केसों में वांछित थे और औरंगाबाद पुलिस को इनकी तलाश लंबे समय से थी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    अब ED करेगी विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच, EOU की जांच…

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Naxal Naxal Naxal Naxal

Naxal