Godda : Godda से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां डैम में डूबकर दो दोस्तों की मौत हो गई। खबर की सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीणों नें किसी तरह एक युवक के शव को डैम से बाहर निकाला वहीं दूसरे युवक की तलाश अब भी जारी है। अभी तक दूसरे युवक का शव नहीं निकाला जा सका है। घटना हनवारा थाना क्षेत्र के दिग्गी गांव का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Breaking : इस दिन होगी JMM केन्द्रीय समिति की बैठक, चुनाव सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा…
Godda : तीन दोस्त नहाने के लिए आए थे डैम
मृत युवको का नाम जीशान आलम व हिदायत आलम बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबित तीन दोस्त नहाने के लिए दिग्गी गांव के चेक डैम आए थे। इसी दौरान नहाने के क्रम में तीनों दोस्त डूबने लगे। तीनों में से एक युवक ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली पर दोनों युवक पानी के तेज धार में डूबने लगे।
ये भी पढ़ें- Ranchi : 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला, जयदीप टोप्पो बने डोरंडा थाना प्रभारी…
इसी दौरान तीसरे युवक ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक युवक हिदायत आलम के शव को डैम से बाहर निकाला वहीं अभी भी जीशान आलम के शव की खोजबीन की जा रही है। घटना के बाद डैम के पास स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
Highlights