Giridih Breaking : गिरिडीह से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला है जहां वज्रपात से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। मृत बच्चों का नाम सोनू कुमार और धीरज कुमार बताया जा रहा है। घटना गावां थाना क्षेत्र के धरवे गांव की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Saraikela : तलाकशुदा दामाद ने गैता से काटकर ससुर की कर दी हत्या, कल थी शादी…
Giridih Breaking : परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे मैदान में खेल रहे थे इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दोनों बच्चे पास के ही बरगद के पेड़ के नीचे बचने के लिए चले गए। इसी दौरान तेज वज्रपात हुआ और दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद आनन-फानन में परिजन दोनों बच्चों को अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें-Dhanbad : 13 किलो गांजा और शराब के साथ धराई महिला तस्कर, यहां का है मामला…
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मासूमों के मौत के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जिप सदस्य पवन चौधरी आदि अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।
गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट—
Highlights