बोकारो. दशहरा को लेकर देशभर में धूम है। लोग उत्साह के साथ बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी या दशहरा मना रहे है। इस बीच बोकारो से खबर मिल रही है कि इस बार विजयादशमी पर बोकारो में रावण का दहन नहीं होगा।
बताया जा रहा है कि आयोजक द्वारा परमिशन नहीं दिखाए जाने के कारण पुलिस ने रावण के पुतले को खंडित कर दिया है। वहीं रावण पुतला निर्माण में लगे कारीगरो ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर प्रांगण मे रावण का पुतला धनबाद जिले के बघमारा के 12 मजदूरों द्वारा बनाया जा रहा था, तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने पुतला बनाने से मजदूरों को रोक दिया।
पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि मजदूरों के विरोध करने पर पुलिस ने मजदूरों की पिटाई कर दी। हालांकि पिटाई करने से पुलिस ने इनकार किया है। मालूम हो बोकारो स्टील के अधिकारी ने रावण दहन के लिए भूमि आवंटित किया है, लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी ने परमिशन नहीं दी है। आयोजक एसडीएम को आवेदन दे दिया है। पुलिस ने इसी को आधार मानकर पुतला बनाने से रोक दिया है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट