Tarari : NDA उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने तरारी उपचुनाव के लिए किया नामांकन

NDA उम्मीदवार विशाल प्रशांत नेTarari उपचुनाव के लिए किया नामांकन

Tarari : बिहार में चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा होते ही नामांकन का दौर जारी है। बिहार में जिन चार विधानसभी सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें Tarari, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज शामिल है। तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए समर्थित बीजेपी के उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने पीरो अनुमंडल कार्यालय में नामांकन कराया। मौके पर काफी संख्या में एनडीए के नेता कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। बता दें कि इन चारों सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होना है। वहीं महागठबंधन की तरफ से सीपीआई माले के उम्मीदवार राजू यादव चुनाव लड़ रहे हैं।

Tarari Byelection :

भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत नामांकन के बाद जनसभा का आयोजन स्थानीय पीरो उच्च विद्यालय मैदान में किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, सांसद डॉ. संजय जायसवाल सहित एनडीए के गणमान्य नेतागण शामिल हुए। इस मौके पर एनडीए के द्वारा नामांकन सह आशीर्वाद जनसभा का आयोजन किया गया था। वहीं बीजेपी ने सुनील पांडेय के बेटे को टिकट देकर बड़ा दांव खेल दिया है। जानकारों की माने तो सुनील पांडेय की छवि सियासी रूप से ठीक नहीं है। सुनील पांडेय पर बाहुबली होने का ठप्पा है। बीजेपी ने सियासी रणनीति का ख्याल रखते हुए उनके बेटे को टिकट दिया है, ताकि कोई सवाल नहीं उठे।

यह भी देखें : 

विशाल प्रताप के नामांकन में पहुंचे दिलीप जायसवाल, कहा- कार्यकर्ताओं के भव्य स्वागत से अभिभूत हूं

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज भोजपुर (आरा) के अंतर्गत तरारी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत के भव्य नामांकन समारोह में जाने के क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए भव्य स्वागत से अभिभूत हूं। भाजपा के प्रति आप सबकी यह निष्ठा इसी प्रकार बनी रहे। साथ ही मैं आशा करता हूं कि उप चुनाव में भाजपा को मजबूती प्रदान करने के लिए आप सभी के प्रयास जारी रहेंगे।

यह भी पढ़े : नाम के ऐलान होते ही आज राजू यादव ने किया नामांकन

Tarari : नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Share with family and friends: