पूर्णिया: पूर्णिया में एक स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में एक यात्री की मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना नगर थाना क्षेत्र के बहेलिया स्थान के समीप की है जहां एक स्कॉर्पियो और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान धमदाहा निवासी लालजी शर्मा, महाकांत झा, उनकी पत्नी वंदना झा, विपिन सहनी, गुलबाग लकड़ी पट्टी निवासी शंकर शर्मा, मुस्कान कुमारी और आकांक्षा कुमारी के रूप में की गई। घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो कर एक ऑटो में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल कराया गया।
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने CM Nitish पर लगाया बड़ा आरोप, प्रदीप सिंह के बयान पर कहा ‘ईंट…’
पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट
Purnea Purnea Purnea Purnea
Purnea