अररिया: अररिया में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जम कर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया। मौके पर पहुंच कर पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझा कर काफी मशक्कत के बाद शांत कराया और सड़क जाम ख़त्म करवाया। घटना अररिया के बथनाहा थाना क्षेत्र के बीरपुर चौक के समीप की है।
लोगों ने बताया कि मृतक सोनपुर चकोरवा वार्ड संख्या 6 के सुनील कुमार ठाकुर अपनी बाइक से फारबिसगंज की ओर जा रहा था, इसी दौरान बीरपुर चौक के समीप नेपाल की तरफ से तेज गति से जा रही एक अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दिया। कंटेनर की ठोकर से बाइक सवार की मौत मौके पर हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक विवाहित और उसके एक पुत्र और दो पुत्री है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
यह भी पढ़ें- अब राज्य के शिक्षकों का बनेगा E-Service Book, इन अधिकारियों पर कार्रवाई का भी आदेश
Araria Araria
Araria