औरंगाबाद : जीविका परियोजना से जुड़ी एक महिला की गैंगरेप कर दरिंदों ने हत्या कर दी है. उसके बाद दरिंदों ने मामले को हादसा का रूप देने के लिए शव को रेल ट्रैक के किनारे फेंक दिया. वहीं परिजनों ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की छानबीन में जुट गई है.
गौरतलब है कि औरंगाबाद के एक गांव की जीविका सीएम 18 जून को लापता हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनो ने फेसर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. इधर फेसर थाना की पुलिस महिला की तलाश में लगी थी, उधर रफीगंज थाना की पुलिस ने शुक्रवार को देरदेव रोड हॉल्ट स्टेशन के पास रेल ट्रैक से एक महिला की लाश बरामद की. जिसकी पहचान गुमशुदा जीविका सीएम के रूप में हुई.
शव को देखते ही परिजन भड़क उठे और उन्होंने आरोप लगाया कि जीविका सीएम को अगवा करने के बाद उसके साथ गैंगरेप हुआ है. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी है. मामले को हादसे का रुप देने के लिए शव को रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया है. घटना के बाद अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी किये जाने की मांग को लेकर परिजनों ने शनिवार की सुबह से ही राजद के जिला प्रवक्ता रमेश यादव के नेतृत्व में औरंगाबाद शहर के रमेश चौक को जाम किया. बाद में मौके पर पहुंचे औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
रिपोर्ट : दीनानाथ