नवादा : नवादा के जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा 18 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का सदर अस्पताल फीता काटकर उद्घाटन किया। जिला पदाधिकारी ने पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों से स्वास्थ्य मेला, प्रचार-प्रसार और परिवार नियोजन के तहत दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सिविल सर्जन डॉक्टर नीता अग्रवाल ने सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र के लिए सारथी रथ का परिचालन परिवार नियोजन पखवाड़ा के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं के वितरण के साथ जानकारी दी।
जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए और सभी प्रखंडों में इस आयोजन को बेहतर ढंग से संपन्न किया जाए। इस उद्घाटन समारोह में जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एसएमओ, यूनिसेफ, अस्पताल उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : अकबरपुर थाना SI पर लगाया मारपीट का आरोप, समाहरणालय पहुंचकर SP से लगाई न्याय की गुहार
यह भी देखें :
अनिल कुमार की रिपोर्ट