Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Howrah में विवाह मंडप में भयंकर आग, अफरातफरी

डिजीटल डेस्क : Howrah में विवाह मंडप में भयंकर आग, अफरातफरी। पश्चिम बंगाल के Howrah में रविवार सायं करीब साढ़े 5 बजे फोरशोर रोड के एक वैवाहिक कार्यक्रम के लिए बने मंडपनुपा पंडाल में भयंकर आग लगने की घटना हुई है।

बताया जा रहा है कि पंडाल के एक हिस्से में प्रारंभिक आशंका के मुताबिक शार्ट सर्किट से आग लगी। लोग उसे बुझाने में जुटते लेकिन उससे पहले ही पलक झपकने भर की देर में आग ने भयावह रूप ले लिया।

पंडाल के भीतर मौजूद ज्वलनशील सामग्रियां बहुतायत में होने के चलते आग तेजी से फैली। साथ ही गंगा का किनारा होने के चलते तेज हवाओं के झोंके से लपटें और तेज हो गईं। लोगों में अफरातफरी मच गई।

आननफानन में सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग बुझाने का काम जारी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जानहानि के नुकसान की सूचना नहीं है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe