कुआं में डूबकर भाई-बहन की मौत, परिजनों को आश्वासन देने पहुंचे JDU MLA व SDO

कुआं में डूबकर भाई-बहन की मौत, परिजनों को आश्वासन देने पहुंचे JDU MLA व SDO

मुंगेर : तारापुर थाना क्षेत्र के बिहमा पंचायत के माहपुर गांव में सोमवार को कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चा माहपुर गांव निवासी मनीष देव का सात वर्षीय पुत्र ऋषि राज व असरगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी राकेश कुमार का पांच वर्षीय पुत्री वैष्णवी सिंह है। मृतक दोनों बच्चा आपस में ममेरा फुफेरा भाई बहन है। ऋषभ राज दो भाई में छोटा जबकि वैष्णवी दो बहन में बड़ी थी। ग्रामीण व परिजन ने कुए़ं में डूबे दोनों बच्चे को निकालकर इलाज के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल पहूंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच कर दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार, दोनों बच्चे खेलने के लिए घर से बाहर निकले थे। कब और कैसे दोनों बच्चे घर से थोड़ी दूर गांव के मुख्य सड़क से सटे कूएं में डूब गया किसी को पता ही नहीं चल पाया। काफी देर घर से बाहर गए दोनों बच्चों की आसपास खोजबीन करने पर जब कहीं पता नहीं चला तो कुंए में झांक देखा दोनों बच्चे कुंए में गिरे हुए थे। फिर दोनों को किसी तरह से निकाला गया। जिसके बाद अस्तपताल में भर्ती कराया जंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें :

इधर, घटना की सूचना पर तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह, तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार एवं तारापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं जदयू विधायक राजीव कुमार ने कहा कि हमारे क्षेत्र की बड़ी दुखद घटना है। खेलने के क्रम में दो बच्चे कुंए में डूब गए जंहा दोनों की मौत हो गई। वहीं तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर दोनों बच्चे के परिजनों को आपदा के तहत चार-चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
वहीं गांव दो बच्चे के कुएं में डूबने से हुई मौत पर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया था। हर एक के आंखों से आंसू छलक रहा है।

यह भी पढ़े : Munger में सुबह-सुबह हुई गोलीबारी, मामूली विवाद में एक व्यक्ति की हत्या

कुमार मिथुन की रिपोर्ट

Share with family and friends: