Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Lawrence Bishnoi नहीं तो कौन…, पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा

पूर्णिया: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पूर्णिया पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सांसद पप्पू यादव को धमकी उनके ही सहयोगियों...

पूर्णिया: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पूर्णिया पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सांसद पप्पू यादव को धमकी उनके ही सहयोगियों ने सुरक्षा में वृद्धि के लिए दिलवाया था। पूर्णिया के एसपी ने बताया कि पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी को भोजपुर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पप्पू यादव की पार्टी जाप का सदस्य था और वह पहले सांसद के संपर्क में भी रहा था।
उसका लॉरेंस बिश्नोई से कोई संपर्क नहीं है। एसपी ने बताया कि आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सांसद पप्पू यादव के सहयोगी ने उससे संपर्क कर उनकी सुरक्षा बढाए जाने के लिए उससे संपर्क कर धमकी देने की बात कही। इसके लिए युवक को पैसे के साथ साथ भविष्य में नेता बनाए जाने का प्रलोभन मिला था। एसपी ने कहा कि आरोपी के द्वारा बताये गए बातों की फ़िलहाल पुष्टि नहीं की जा सकती है क्योंकि फ़िलहाल पुलिस अनुसंधान कर रही है।
उन्होंने कहा कि आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया उसे फ़िलहाल दो हजार रूपये एडवांस दिया गया था और दो अलग अलग वीडियो बना कर समय के अनुसार भेजा जाना था जिसमें उसने एक वीडियो भेजा था और दूसरा बाद में भेजना था। बाद में युवक को दो लाख रूपये और दिया जाना था और भोजपुर में उसे पार्टी में अहम पद भी देने का वादा किया गया था।
फिलहाल पुलिस ने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया और कहा कि आरोपी युवक के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर फ़िलहाल पुलिस जांच कर रही है और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर मामला क्या है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सांसद पप्पू यादव को धमकी दिए जाने के मामले में युवक का लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं है।
यह भी पढ़ें-   बिहार में जल्द ही होगा Shankar Netralaya का निर्माण, कैबिनेट की बैठक में कुल…
https://youtube.com/22scope
पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट
Lawrence Bishnoi Lawrence Bishnoi Lawrence Bishnoi Lawrence Bishnoi
Lawrence Bishnoi