Breaking – Bangladesh के हाल पर विपक्षी नेताओं के मौन पर खूब बरसे CM Yogi

लखनऊ के कार्यक्रम में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ।

डिजीटल डेस्क : BreakingBangladesh के हाल पर विपक्षी नेताओं के मौन पर खूब बरसे CM Yogi। Bangladesh के हाल पर भारत में विपक्षी दलों के नेताओं के मौन रहने पर भी शुक्रवार को यूपी के CM Yogi आदित्यनाथ जमकर बरसे।

लखनऊ में अंबेडकर महासभा की ओर से बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित वृहद श्रद्धांजलि सभा में CM Yogi आदित्यनाथ ने बिना किसी दल या नेता का नाम लिए Bangladesh के हालात पर प्रतिपक्षी नेताओं के के मौन पर सवाल दागा।

कांग्रेस, सपा और बसपा समेत उन सभी दलों के नेताओं को दलित वोट बैंक की दिखावे की सियासत को CM Yogi ने अपने संबोधन में खूब सुनाया। कहा कि Bangladesh में कट्टरपंथियों के शिकार होने वालों में दलित तबके के ही लोग हैं।

CM Yogi  ने बताई Bangladesh पर प्रतिक्षियों के मौन की वजह…

अपने संबोधन में सधे लहजे में CM Yogi  ने प्रतिपक्षी दलों के नेताओं को निशाने पर लिया। CM Yogi ने कहा कि – ‘…जो लोग दलितों को अपना वोट बैंक बनाकर के लगातार उनका शोषण किए हैं, वे लोग Bangladesh की घटना पर मौन बने हुए हैं।

…उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकल रहा है क्योंकि वे सच स्वीकार भी नहीं कर सकते और सच बोल भी नहीं सकते। …उनमें सामर्थ्य नहीं है बोलने की। …और इसलिए वे लोग वहां (Bangladesh) के दृश्य पर मौन हैं’।

लखनऊ के कार्यक्रम में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ।
लखनऊ के कार्यक्रम में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi बोले –  Bangladesh में हो रहा हिंदू-बौद्ध दलितों का नरसंहार…

CM Yogi आदित्यनाथ ने इसी क्रम में आगे अपने संबोधन में कहा कि Bangladesh  में कट्ट्रपंथियों के हिंसक हमलों के निशाने पर अल्पसंख्य हिंदू और बौद्ध समुदाय का दलित तबका है।

CM Yogi  ने कहा कि – ‘…Bangladesh के ताजा हालात पर अपने यहां आवाज उठनी प्रारंभ हुई है। …लेकिन ये आवाज उन लोगों से उठ रही है जो यहां दलितों के हितों के लिए काम करना चाहते हैं और कर रहे हैं।… याद करिए, 1947 में पाकिस्तान और Bangladesh के अंदर हिंदुओं की आबादी कितनी थी। Bangladesh के अंदर तो 1971 तक 22 फीसदी हिंदू रहा करता था। आज वह घटकर 6 से 8 फीसदी तक रह गया है। …और जो कुछ हो रहा है…इसी प्रकार का ये नरसंहार चलता रहा तो ये संख्या बहुत सीमित रह सकती है’।

लखनऊ के कार्यक्रम में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ।
लखनऊ के कार्यक्रम में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi ने कहा – …भारत विभाजन के पाप का बदसूरत रूप है मौजूदा Bangladesh

अपने संबोधन में बाबा साहब के प्रसंगों की चर्चा करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ Bangladesh के हालात को लेकर अपनी पीड़ा को देर तक चिरपरिचित अंदाज में बयां किया।

CM Yogi बोले – ‘…आज आप लगातार एक चर्चा सुन रहे होंगे Bangladesh की। Bangladesh में हिंदू, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्य समुदाय के लोगों को वहां के कट्टरपंथियों द्वारा मारा जा रहा है, जलाया जा रहा है, उनकी संपत्ति को लूटा जा रहा है, माताओं – बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

मै जानना चाहता हूं कि ये स्थितियां क्यों आईं? …याद करना कि जिन्ना का जिन्न जब तक इस धरती पर रहेगा तब तक इस प्रकार की अराजकता लगातार चलती रहेगी। गरीबों को, वंचितों को और शोषितों को। …और यही दृश्य हम वहां देख रहे हैं।

…जो पाप देश के विभाजन के रूप में सन 1947 में हम सबके सामने आया था, आज उसका एक बदसूरत रूप फिर से हमारे सामने Bangladesh के रूप में है’।

Share with family and friends: